विनोद सिंह/सुंदरम सिंह
उर्जान्चल टाइगर,सिंगरौली ब्यूरो कार्यालय जयंत।
––-----------------------------------------------------
उर्जान्चल टाइगर,सिंगरौली ब्यूरो कार्यालय जयंत।
––-----------------------------------------------------
जयंत (सिंगरौली)।।जयंत में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान संचालक द्वरा नियम कानून को ताक पर रखकर न केवल कानून का मजाक उड़ा रहा था बल्कि स्थानीय सम्मानित रहवासियों का भी जीना दूभर कर रहा था। सामाजिक समस्या उर्जान्चल टाइगर के लिए आवाज़ उठाना हमारी प्राथमिकता रहा है। इस समय को लेकर उर्जान्चल टाइगर ने जयंत में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान संचालक लाइसेंस में निर्देश का कर रहे उल्लंघन नामक शीर्षक से ख़बर प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
खबर को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी ने एक्साइज विभाग को मामले को गम्भीरता से लेकर उचित कार्यवाही का निर्देश दिए,जिसका परिणाम तत्काल दिखने लगा है। शराब दुकान के आसपास फैले गंदगी और शराब के बोतलों को संचालक द्वारा साफ कराया जाना शुरू हो गया है।भविष्य में भी हमारी संवाददाता इस बात पर नजर बनाए रखेंगे और यदि समाज मे किसी तरह का बुराई न पनपने सके।
आपके आसपास भी है कोई समस्या तो हमें जरूर लिखे हम हमारी टीम के साथ उस ख़बर की सत्यता परख कर उन तक पहुंचेंगे जहां पहुचने से समाधान हो।