लखनऊ।।उत्तर प्रदेश में जिस तरह से सोशल मीडिया के जरिए माननीयों को धमकी दी जा रही है, वो चिंतित करने वाली है। ताजा मामला नोएडा से विधायक और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे विधायक पंकज सिंह से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्हें ह्वाट्सएप के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
बुधवार तक नौ और विधायकों को धमकी मिलने का मामला सामने आया था। अब तक 18 मौजूदा और एक पूर्व विधायक एफआईआर दर्ज करवा चुके हैं। इस संबंध में सीएम योगी ने एसआईटी को जल्द से जल्द मामले के राजफाश के आदेश दिए हैं।
एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश का कहना है कि उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली और राजस्थान से भी धमकी भरे संदेश आए हैं। एटीएस व एसटीएफ केंद्रीय एजेंसियों की मदद से गुत्थी सुलझाने में लगी हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों के संपर्क में है।