चहनिया (चन्दौली)।। देश सेवा की जज्बा के साथ सी• आर• पी• एफ जवान फारूख अहमद उर्फ सोनू क्षेत्र के महमदपुर( रामगढ़) निवासी अवकाश पर घर आये हुए हैं, वे युवाओं के साथ 'स्वच्छ भारत 'स्वच्छ मिशन की अलख जगा रहा है।
सी• आर• पी• एफ जवान अपने सुवा साथियों के साथ लगभग चार दिनों से गाँव की गलियों सार्वजनिक स्थलो पर झाडू लगाकर साफ सफाई का संदेश दे रहा है उनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य को हर भारतीय नागरिकों को आत्मासात करने की जरूरत है ताकि हमारा देश स्वच्छता के नाम पर विदेशों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा इस अवसर पर बंशी विश्वकर्मा, खुर्शीद आलम, यूसुफ शाह, नसीम अहमद, मकसूद आलम, तुलसी राम, अलीखान शाह, मुन्ना शाह मजिद शाह उपस्थित थे।
रिपोर्ट- अजय गुप्ता