ग्राम समिति का गठन कर संघर्ष को गति देने पर हुई चर्चा।
चन्दौली। बरहनी ब्लॉक के घोसवा ग्राम में ग्रामीणों संग मेडिकल कालेज संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंजनी सिंह ने बैठक किया, जिसमें चंदौली जिले में बनने वाले मेडिकल कालेज निर्माण के बाबत चर्चा हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने एक साथ एक स्वर में हुंकार भरा और कहा कि सैयदराजा विधान सभा के माधोपुर में मेडिकल कालेज का निर्माण जल्द शुरू कराये सरकार। अंजनी सिंह ने कहा कि जनपद और क्षेत्र के विकास के लिए माधोपुर में मेडिकल कॉलेज निर्माण जरूरी है। इसके बन जाने से लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के साथ चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी बदलाव आएगा। आज जरूरत है हम सब को एक होकर लोकतांत्रिक तरीके से मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु संघर्ष करने की।
वहीं बैठक में सर्वसम्मति से हृदय नारायण सिंह को ग्राम समिति का अध्यक्ष चुना गया, रवींद्र सिंह को उपाध्यक्ष विनोद सिंह को महासचिव तथा अशोक तिवारी को महामंत्री बनाया गया। इस अवसर पर पंकज सिंह, शिवा मिश्रा, अक्षयबर उपाध्याय, विजय बहादुर सिंह, जोगेंदर सिंह, माया तिवारी, मिन्टू सिंह, प्रमोद यादव, अपील तिवारी, लकी, उदय, उमेश, अवधेश, कन्हैया, रामजन्म यादव, रिंकू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।