जमुई।। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं मुंगेर जिला के प्रभारी प्रकाश कुमार भगत को प्रदेश ने नेतृत्व की एक नई जिम्मेदारी मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में दिया है। श्री भगत के कार्यकलापों को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने जिस आशा और उम्मीद के साथ नई जिम्मेवारी सौंपी गई है उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस जवाबदेही को भी कुशलतापूर्वक निभाएंगे और प्रदेश नेतृत्व को निराश नहीं होने देंगे उक्त बातें पूर्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, पूर्व मिडिया प्रभारी मुरारी झा, प्रवक्ता अजीत कुमार, कार्तिक वर्मा जिला महामंत्री, शंभू प्रसाद मंडल जिला उपाध्यक्ष, जिला मंत्री राहुल भवेश, जिला भाजयुमो जिला अध्यक्ष नीरज शाह, अजय पासवान अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष, मुस्ताक अंसारी, शमशेर आलम, कृष्णा प्रसाद राव, किसान मोर्चा विनोद यादव, युवा नगर अध्यक्ष सोनू रावत अंकित केसरी युवा भाइयों मंत्री पारस रावत कुमार हीरा कुमार महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष नीलू कुमारी एवं लव कुमार महेश पासवान योगेंद्र राम, करन तांती आदि ने कहा। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय एवं संगठन महामंत्री नागेंद्र जी एवं प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा को बधाई भी दिये।
प्रकाश कुमार भगत को मुंगेर लोकसभा प्रभारी बनाए जाने पर हर्ष
प्रकाश कुमार भगत को मुंगेर लोकसभा प्रभारी बनाए जाने पर हर्ष