जल निगम के कर्मचारियों पर लापरवाही का लोग लगा रहे आरोप।
चहनियां-चन्दौली।। कस्बा सहित आसपास के गांवों में विगत 10 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है । इस भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा है। भारी गर्मी की वजह से कई हैण्डपम्प भी जबाब दे चुका है। स्थानीय लोग विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का दंश झेलने को मजबूर हैं। कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी उदासीन बने हुए हैं। चहनियां कस्बा सहित आसपास के गांव सोनहुला, रमौली, खण्डवारी बंधवापर, सिंगहा, लक्षमणगढ़, गुरेरा रानेपुर आदि गांवों में चहनियां स्थित जलनिगम की टँकी से पानी की सप्लाई होती है जो विगत लगभग 10 दिनों से पानी की सप्लाई ठप है । इस भीषण व उमस भरी गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा है। भीषण गर्मी की वजह से जल स्तर काफी नीचे चला गया है, जिस वजह से हैंडपंप भी हाथी दांत साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि लोग काम धंधा छोड़कर सुबह शाम पानी के चक्कर मे दौड़ने को मजबूर हैं। स्थानीय नागरिक बृजेश गुप्ता, सुनील यादव, सुनील रस्तोगी, संजय अजय, पंकज मोदनवाल, धर्मेद्र अग्रहरी आदि लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का दंश ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है यह कहाँ का न्याय है!। व्यवस्था होने के बाद भी लापरवाही का दंश ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है। इसके पहले भी विगत एक वर्ष से ऐसी नौटकी दर्जनों बार हो चुकी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हुई ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।
रिपोर्ट- अजय गुप्ता