![]() |
छत्तीसगढ़-आठ नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया |
डिजिटल टीम
रायपुर,उर्जांचल टाइगर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में आठ नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
रायपुर,उर्जांचल टाइगर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में आठ नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज ‘भाषा’ को दूरभाष पर बताया कि बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर स्थित सीआरपीएफ की 80वीं बटालियन के मुख्यालय में आठ नक्सलियों ने सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में जग्गु पोडियामी (59), बामन (32), लखमु (25), तेलगु (22), सन्नु (25), लालू (28), हिड़मा (23) और नवीन उर्फ लच्छु शामिल हैं।
Eight Maoists surrendered before the Central Reserve Police Force's (CRPF) 80th battalion in Jagdalpur. #Chhattisgarh pic.twitter.com/noUPO5gk5H— ANI (@ANI) June 18, 2018
उन्होंने बताया कि नवीन आमदई घाटी एलओएस का सदस्य था।
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली 2014 से संगठन के साथ थे। उनके खिलाफ रेल पटरी को नुकसान पहुंचाने और सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगाने के आरोप है।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने माओवादियों की खोखली विचारधारा और हिंसा से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। अब वह मुख्यधारा में शामिल होकर बेहतर जिंदगी जीना चाहते हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 10 हजार रूपये की नकदी, कपड़े और अन्य सामान प्रदान किया गया है। वहीं राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत उनकी मदद की जाएगी।