- बेरोजगारी के कारण नवयुवक बन रहे हैं,कबाड़ी।
- तीन महीने पहले भी हुई थी सबस्टेशन में चोरी कर्मचारियों का कहना है पुलिस नहीं लिखती हैं रिपोर्ट।
- मामला नवानगर थाना क्षेत्र की है घटना।
विनोद सिंह - सुन्दरम सिंह
ब्यूरो कार्यालय जयंत(सिंगरौली) उर्जान्चल टाइगर
---------------------------------------------------------
निगाही(सिंगरौली)।।बीती रात बनौली 132 केवी सब स्टेशन पर कबाड़ियों ने हमला कर 2 कर्मचारी को घायल कर दिया दो लाख से ऊपर के सामान साथ ले गए 6 की संख्या में आए नवयुवक कबाड़ी सब स्टेशन के बाउंड्री वाल में लगे तार को काटकर कर आए थे लगभग 1:30 बजे रात में पहुंचे कबाड़ियों ने सब स्टेशन में सो रहे कर्मचारी के पी सिंह पिता रामलखन सिंह 51 वर्ष व एल.के पटेल पिता गंगा प्रसाद पटेल उम्र 52 वर्ष दोनों कर्मचारियों पर टागी से हमला कर घायल कर दिया।कर्मचारी का मोबाइल भी साथ में ले गए कर्मचारियों का कहना है 3 महीने पहले भी हमारे सब स्टेशन में सामान चोरी हुआ था लेकिन पुलिस रिपोर्ट नहीं लिखी।
पढने के लिए क्लिक कीजिए - उर्जान्चल में बढ़ते सिकेडी का आपराधिक ग्राफ़ पर अंकुश लगाने में नाकाम जिला प्रशासन ?
युवा क्यों बन रहे कबाड़ी
स्थानीय लोगों की मानें तो सिंगरौली जिले में बेरोजगारी के कारण आए दिन नवयुवक अपराध के रास्ते में चले जा रहे हैं।अहम सवाल यह है के आम जनता इसके लिए किसको जिम्मेदार समझे अपने जनप्रतिनिधियों को जिनको चुनकर सत्ता की चाभी तो बेहतर भविष्य के लिए सौंप देती है,लेकिन जनप्रतिनिधि जनता के हित के बजाए अपने निजी हित साधने लगती है।