न्यूज़ डेस्क।।आम जनता अब अपने विधायक/सांसद की शिकायत सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर सकते हैं। जी हां, यदि आपके क्षेत्र में भाजपा का विधायक/सांसद है और वो जनता के हितों का ध्यान नहीं रखता तो कृपया अपनी भावनाएं फेसबुक या वाट्सएप ग्रुप तक सीमित ना रखें। पीएम नरेंद्र मोदी को बताएं ताकि आपके विधायक/सांसद के भविष्य का सही निर्णय हो सके। पीएम मोदी ने आम जनता से उनके विधायक/सांसदों के कामकाज के बारे में जानकारी मांगी है।
PM MODI को ये जानकारी बताएं
आप अपने सांसदों और विधायक के काम काज से कितने खुश हैं?
आपकी विधानसभा में 3 सबसे पॉपुलर बीजेपी नेता कौन हैं?
आपकी लोकसभा में 3 सबसे पॉपुलर बीजेपी नेता कौन हैं?
आपके राज्य में 3 सबसे पॉपुलर बीजेपी नेता कौन हैं?
सरकार की तीन पालिसी जो आपके क्षेत्र में सबसे ज्यादा चली?
आपको लगता है कि सरकार के कामकाज में तेजी आई है?
PM MODI तक कैसे पहुंचाए अपनी बात।
अपनी बात मोदी तक पहुंचाने के लिए,आपको मात्र 10 मिनट का समय देना होगा। पीएम मोदी के नमो एप पर जाएं। यहां आयोजित सर्वे में भाग लें और सवालों के जवाब भर दें।
यदि आपके मोबाइल में नमो एप नहीं है तो उसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
URJANCHAL TIGER| HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए