विनोद कुमार सिंह/सुन्दरम सिंह
ब्यूरो कार्यालय जयंत,उर्जांचल टाईगर
------------------–---------------------------
जयंत(सिंगरौली)।।जयंत बीती रात 10:30 पर अभेद आश्रम के पास बालु लेकर जा रहे टिपर क्रमांक MP.66.G.1260 ने बोलेरो वाहन क्रमांक MP.53.TA.0645 को टक्कर मार दिया बोलेरो में सवार लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची थाना विंध्यनगर पुलिस ने टिपर को अपने कब्जे में लिया।