डकैती की योजना बनाते अंतर्राज्य बदमाश गिरफ्तार
ब्यूरो,सिंगरौली।।विगत दिनों सब स्टेशन बनौली में अज्ञात बदमाशों द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रात्रि में लाखों की केबल तार, बैटरी, आयसुलेटर, क्लेम्प, मोबाइल आदि सामान चोरी कर लिया गया था। चोरों द्वारा इस तरह हमला कर चोरी करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।इस ख़बर को उर्जान्चल टाइगर ने "बनौली के 132 के.बी सब स्टेशन पर कबाड़ियों का हमला,दो कर्मचारी हुए घायल।" शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था,खबर के प्रकाशन के बाद मामले की गंभीरता को देखते ही पुलिस हरकत में आई और 36 घण्टे के अंदर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस के सूझबूझ से अपराधी पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक विनीत जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यू पी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। अपराधियों की धरपकड़ हेतु थाना क्षेत्र के अलावा उत्तर प्रदेश के सरहदी थानों में भी लगातार छापेमारी की जा रही थी, इसी बीच 09 एवं 10 की दरमियानी रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश एल एंड टी कंपनी में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं जो एल एंड टी कंपनी के दक्षिण तरफ एकत्रित हैं पुलिस टीम द्वारा अपराधियों को मौका ना देते हुए तत्काल घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा गया जो आरोपीगण सुधीर गिरी उर्फ सनी पिता उपेंद्र गिरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गाजीपुर थाना गाजीपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी अंबेडकर नगर थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश। उपेंद्र उर्फ बबलू सोनी पिता कन्हैया लाल सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम तारपुर परवार राजा थाना शक्ति नगर जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश। रमेश उर्फ लोले रावत पिता मुन्ना उर्फ मुन्ना रावत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खमरिया थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी मध्य प्रदेश हाल पता दुधीचूआ चौराहा थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश तथा एक नाबालिक अपचारी बालक उम्र 17 वर्ष निवासी नौगढ़ जिला चंदौली हाल निवास अंबेडकर नगर को पकड़ा गया कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है।
पूछताछ पर उपरोक्त बदमाशों द्वारा पिछले दिनों सब स्टेशन निगाही में मारपीट कर की गई चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किए, जिन के कब्जे से चोरी गया मस्त रुका बरामद किया गया आरोपीगण काफी शातिर किस्म के हैं जो मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं
इन्होंने ने निभाई अहम भूमिका।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी यूपी सिंह के अलावा सहायक उपनिरीक्षक संपति कुमार तिवारी, राम नरेश शुक्ला, निपेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, सुनील कुमार दुबे, अमित शर्मा, फूल सिंह, आरक्षक प्रवीण तिवारी, कृष्ण कुमार पांडेय, अनूप सिंह, टी.पन्द्रे, रवि पटेल, बृजेश सिंह, कुंज बिहारी सिंह की अहम भूमिका रही।