![]() |
योगेश्वर राम मिश्र |
अजीत नरायण सिंह
ब्यूरो वाराणसी(उ.प्र.)उर्जान्चल टाइगर
-----------------------------------------–----
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज दिंनाक 23:6:014 को एक शासनादेश के तहत प्रशासनिक स्तर पर डीएम वाराणसी को बड़ी जिम्मेदारी सौपते हुए उन्हें विशेष सचिव लोक निर्माण बनाया है। योगेश्वर राम मिश्र 2016 में वाराणसी के डीएम के पद पर कार्य भार ग्रहण करते हुए कुशल प्रशासक के रूप में जाने गए वाराणसी मे तैनाती के दौरान योगेश्वर राम मिश्र ने काशीवाशियों के हित में अनेकों कार्य किये। जिससे काशी की जनता ने इनको अपने दिल में जगह दी।
वाराणसी के नए डीएम कानपुर के अब तक डीएम रहे कानपुर के सुरेंद्र सिंह को वाराणसी में नियुक्त किया गया है। सुरेंद्र सिंह 2005 बैच के आईएएस हैं। ये करीब ढाई महीने एक कॉलेज में प्रवक्ता पद पर कार्य कर चुके हैं। प्रोविजन पीरियड के दौरान पहली तैनाती मेरठ में हुई थी। फिर एसडीएम के रूप में पहली तैनाती फिरोजाबाद में हुई। इसके बाद सीडीओ के पद पर आगरा में तैनात हुए। डीएम के पद पर पहली तैनाती मेरठ के बाद भदोही में हुई। इसके बाद इन्हें अप्रैल 2017 में कानपुर का डीएम बनाया गया। अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने सबसे ज्यादा जोर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सफाई, गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण को दुरुस्त करने में लगाया था।
ख़बरों के अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लईक करें