मुकेश कुमार,
रांची(झारखंड)।। रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगो ने की आत्महत्या,दो ने फंदे से झूलकर दी जान।बताते चले कि पुलिस फिलहाल घर के बाहर मौजूद,एफएसएल टीम का इंतज़ार कर रही है।मृतक परिवार कोल्ड स्टोरेज के पास ही किराए के मकान में रहता था।पूरे परिवार की संदेहास्पद मौत:-दीपक झा के परिवार की संदेहास्पद स्थिति में मिला शव,गोदरेज कंपनी में कार्यरत थे दीपक झा,पत्नी,माता-पिता और बच्चों के साथ रहते थे दीपक झा।कांके थाना के बोडेया कोल्ड स्टोरेज के पास की हुई है घटना।
पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुँच चुके है।