मुकेश कुमार
स्टेट हेड,बिहार,उर्जान्चल टाइगर
सूबे बिहार के जमुई में सीआरपीएफ 215 बटालियन की टीम ने हर्षोल्लास के वातावरण में 79 वी वर्षगांठ धूमधाम के साथ मलयपुर के कार्यालय प्रांगण में मनाई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बटालियन के कमांडेंट,मुकेश कुमार ने सभी सदस्यों को वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी और कहा की चाहे नक्सलवाद हो या पड़ोसी देश के साथ युद्ध का मैदान हो,जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की समस्या रहे या फिर उत्तर पूर्वोत्तर का अलगाववाद।हमारे वीर जवान तन-मन से देश की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहे है।
सीआरपीएफ अपनी स्थापना काल 27 जुलाई,1939 से लेकर आजतक के 80 वर्षों में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन बखूबी के साथ करता रहा है।एक बटालियन से शुरू हुई कंपनी आज 250 बटालियन में तब्दील हो गई है।
इस मौके पर मिस साल्वे मोनिका, सहायक कमांडेंट,कन्हैया सिंह,मयंक तिवारी, द्वितीय कमान अधिकारी आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर रिच लुक किड्स प्ले स्कूल के बच्चे और शिक्षक आदि ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।
स्वच्छता अभियान के तहत बटालियन के जवानों और अधिकारियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
बताते चले की अति उग्रवाद प्रभावित जमुई जिले में नक्सलियों के लाल मांद में सीआरपीएफ ने शांति के संदेश के साथ एक तरफ जहां नक्सलियों का सफाया किया है,वही दूसरी ओर सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित ग्रामीण इलाकों में गरीब-गुरबे तबके के लोगों के बीच स्वरोजगार के लिए अनेकों संसाधनों को उनके बीच मुहैया कराने में हमेशा से सराहनीय पहल में अग्रणी रही है।