- मुख्यमंत्री का वादा रहा अधूरा,
- बदहाल खस्ता हाल सड़क सीधी सिंगरौली मार्ग पर कांग्रेसियों ने सड़क पर रोपा धान
न्यूज डेस्क
सिंगरौली,मध्य प्रदेश,उर्जांचल टाइगर
मध्य प्रदेश सरकार के 15 वर्ष की पूरे होने के बाद भी 7 वर्षों से लगातार जारी सीधी सिंगरौली मार्ग की हालत खस्ता है राहगीरों को सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है आए दिन दुर्घटनाएं एवं जाम की स्थिति बनी रहती है सड़क निर्माण का कार्य 7 वर्षों से लगातार अधूरा है एवं कई जगह पर सड़कें खोद दी गई हैं जानलेवा सड़कों का कार्य भाजपा सरकार ने आज तक पूरा नहीं कर पाए एवं ऐसी स्थिति में जनता को 2 घंटे का सफर 10 घंटे में तय करना पड़ता है जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व तले विरोधस्वरूप मोरवा मेन रोड के सामने धान का रोपा लगाकर कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज कराया उक्त अवसर पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम लल्लू शाह ने कहा कि 15 वर्षों से भाजपा की सरकार है और 7 वर्ष लगातार पूरे हो जाने के बावजूद भी सड़क निर्माण अधूरा है ।
मोरवा वासी सड़क की धीमी गति से पूरी तरह परेशान है चारों तरफ दुकानों के गड्ढा खोद दिए गए हैं, जिसमें लगातार एक्सीडेंट का खतरा मंडराता रहता है ।
नरेंद्र चंद्र सिंह (प्रदेश महामंत्री)
उद्योग प्रकोष्ठ,मध्यप्रदेश
7 वर्षों से संविदा कार को सड़क निर्माण समय से पूरा ना हो जाने न कर पाने के कारण ब्लैक लिस्ट कर देना चाहिए था, मगर मध्य प्रदेश भाजपा सरकार ने की मेहरबानी से ना तो सड़क का कार्य पूरा हुआ और ना ही सड़क निर्माण में तेजी दिख रही है।
अमित द्विवेदी(जिला महामंत्री)
सिंगरौली,मध्यप्रदेश
भाजपा सरकार पूरी तरह से असफल है जिसका खामियाजा जनता को भोगना पड़ रहा है जुमलेबाज सरकार को हटाने का समय आ गया है।
रामगोपाल पाल(जिला अध्यक्ष)
असंगठित कामगार कांग्रेस,सिंगरौली,मध्यप्रदेश
जानलेवा सड़क से पूरी जनता परेशान है भाजपा के विधायक सांसद इसी सड़कों से निकलते हैं मगर जनता की सुध नहीं ले रहे।
बी के एस परिहार(नगर अध्यक्ष)
मोरवा, सिंगरौली,मध्यप्रदेश
उक्त अवसर पर उपस्थित उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री नरेंद्र चंद्र सिंह ,किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री राम लल्लू शाह जिला महामंत्री अमित द्विवेदी , विनोद सिंह अमरजीत सिंह बिल्लू सुरेंद्र गुप्ता ,असंगठित मजदूर नेता रामगोपाल पाल वरिष्ठ नेता श्री रवि सिंह , प्रहलाद शाह ,घनश्याम साह, सौरभ दुबे,लालजी बसोर, रमाशंकर पनिका,नगर कांग्रेस कमेटी मोरवा अध्यक्ष वीके सिंह परिहार सिंगरौली बाजार मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह जी ,मंडल अध्यक्ष झिगुरदह अश्वनी दुबे ,पुणे देव सिंह जय कांत महाराज शिवनाथ महतो अनिल पटेल प्रचेत सिंह वार्ड पार्षद परमेश्वर पटेल संजू,मोहम्मद इरफान मोहम्मद लखन सा सत्येंद्र नितेश अग्रवाल JP सोनकर अरविंद सामल इंटक नेता मोनी मिश्रा शशि भूषण पांडे सतीश भारती सतपाल जैन यदुनाथ व स्थानीय व्यापारी व अन्य लोग मौजूद रहे
Post a Comment