- थाना मोरवा अंतर्गत भोष बड़गड़ गांव में अज्ञात महिला की हत्या मजिस्ट्रियल जांच कराये जाने का आदेश
- राजेश शुक्ला उपखण्ड मजिस्ट्रेट जांच अधिकारी किये गए नियुक्त
ब्यूरो
सिंगरौली उर्जांचल टाइगर
सिंगरौली(मध्यप्रदेश)।। जिला मजिस्ट्रेट अनुराग चौधरी के द्वारा जिलें के चितरंगी तहसील अंतर्गत थाना मोरवां के गाव भोष बड़गड़ में दिनांक 19.7.2018 को कुछ लोगों ने एक अज्ञात महिला की हत्या कर दी थी,जो मोरवा थाना में अपराध पंजीकृत कर 12 लोगों के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
अज्ञात महिला की हत्या किये जाने की इस घटना से लोकहित प्रभावित हुआ है।इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्त न हो ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण बनाऐ रखने के उद्देश्य से लोकहित में जिला मजिस्ट्रेट अनुराग चौधरी द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 176 में विदृष्टि प्रावधानों का प्रयोग करते हुये उक्त हत्या की घटना की मजिस्ट्रियल जाच करने का आदेश देते हुये उक्त जाच हेतु राजेश शुक्ला उपखण्ड मजिस्ट्रेट को जाच अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं 15 दिवस के अंदर जाच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया है।