![]() |
प्रो.आनंद मोहन |
वाराणसी।।काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विजिटर एवं भारत के राष्ट्रपति जी द्वारा गठित विश्वविद्यालय की नई कार्यकारिणी परिषद में दो और सदस्यो को शामिल किया गया है। इसके अन्तर्गत प्रो0 आनन्द मोहन पूर्व निदेशक इंस्ट्रीटयूट आॅफ टेक्नालाॅजी कुरुक्षेत्र तथा डाॅ0 बच्चा सिंह पूर्व प्रोफेसर फैकल्टी आॅफ साइंस डिपार्टमेन्ट आॅफ केमिस्ट्री बीएचयू वाराणसी को नामित किया गया है।
इसके पूर्व माह जून 2018 में गठित कार्यकारिणी परिषद के सदस्य के रूप में डाॅ0 ए0के0 सिंह, आई.सी.ए.आर.-रिसर्च सेन्टर राची, डाॅ0 ए0के0 त्रिपाठी, एफ.आर.आई. डीम्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून, प्रो0 आद्या प्रसाद पाण्डेय, कुलपति मणीपुर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, प्रो0 अशीम कुमार मुखर्जी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रो0 एच0सी0 नैनवाल, एच.एन.बी. गढ़वाल यूनिर्वसिटी, प्रो0 राम नरेश मिश्रा, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी आँफ हरियाणा को नामित किया गया था।