उज्ज्वल पांडेय
संवाददाता,बांका,उर्जान्चल टाइगर
बांका(बिहार)।बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर-संपर्क पथ में धर्मराय प्राथमिक विद्यालय के समीप चलती टाटा नैनो कार धू-धूकर जलने लगी।कार में उठती आग की लपटों के बीच कार चालक एवं एक अन्य लोग जो कार में बैठे थे,किसी तरह जान बचाने में सफल रहे।जानकारी के अनुसार कार मालिक महादेवपुर गांव निवासी सुमन कुमार अपनी कार से गांव के ही एक सहयोगी के साथ घर से कसबा गांव एक जरूरी कार्य से जा रहें थे।इसी क्रम में धर्मराय स्कूल के समीप कार से आग की लपटें उठने लगी। वहीं,स्कूल के समीप ग्रामीण कार से आग की लपटें उठते देख सभी दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग के रौद्र रूप देखकर वहां मौजूद लोगों की एक नहीं चली।आग से कार पूरी तरह जलकर राख हो गया।कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।