धानापुर-चन्दौली (उ.प्र.)।। पूर्व प्राधान धानापुर एवं वरिष्ठ सपा नेता जमील खान जिद्दी की प्रथम पुण्यतिथि नरौली मोढ़ स्थित केवी कॉलेज में रविवार को समारोह पूर्वक मनायी गयी। पुण्यतिथि की शुरुवात सुबह में कुरान पाठ से किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि जमील खान जिद्दी जीवनपर्यंत गरीबों, मजलूमों के लिए संघर्ष करते रहे। वे सपा के मजबूत सिपाही थे, उन्होंने ने कभी भी अपने वसूलों से समझौता नहीं किया। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि ज़िद्दी साहब अपने बात के बिल्कुल पक्के थे। विषम परिस्थितियों में भी पार्टी के लिए काम किया। वे समाज के हर तबके के लिए संघर्ष करते थे, यही वजह है कि मुस्लिम से ज्यादा उनके चाहने वाले हिन्दू समुदाय में हैं। गंगा जमुनी तहजीब को संरक्षित करने के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि व्यक्ति चला जाता है मगर उसके कर्म याद किये जाते हैं। समाज व सपा को जमील खान जिद्दी ने अपना सब कुछ दिया तभी तो लोग उन्हें जाने के बाद भी याद कर रहे हैं। विनम्र ज़िद थे जिद्दी साहब जो ठान लेते थे वो करके दिखाते। सहनशीलता और त्याग की प्रतिमूर्ति थे। उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगा कि हम उनके बताए मार्ग पर चल कर उनके अधूरे सपनों को पूरा करें।
सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यालय में जिद्दी साहब जुड़ी स्मृतियों को संरक्षित किया जाएगा। समारोह के अंत में जमील खान जिद्दी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर तैयार स्मृति चिन्ह अतिथियों को दिया गया।
समारोह को सपा जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, रमेश यादव, राजेश यादव, मंगल कवि, मौलाना खालिद, छात्र नेता अंकित यादव, रामजन्म यादव, सरफराज खान नेता, चकरू यादव आदि लोगों ने संबोधित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से नईमुल हक, हाजी बिस्मिल्लाह उर्फ मोहन, अंजनी सिंह, सुहैल अहमद, रामअवध यादव, मुफ़्ती इरशाद, तौसीफ खान, इम्तियाज खान, राशिद खान बल्लू, सुनील यादव, हाजी शाहनवाज खान, जुबैर खान, कैश खान, कलीम खान, दानिश इजहार, सफीक खान, प्रमोद सेठ सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन विधानसभा महासचिव आतिफ खान जिद्दी ने व अध्यक्षता अमनुल हक खान ने किया।