वाराणसी।।आज नवागत मुख्य अभियंता शैलेन्द्र कुमार ने मुख्य अभियंता वितरण वाराणसी का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के उपरांत उर्जान्चल टाईगर समाचार को अपने प्राथमिकता को बताते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध किया जायेगा साथ ही विद्युत कटौती मुक्त के सम्बंध मे 24 घंटे निर्विन विधुत आपूर्ति प्रदान किया जायेगा, शासन द्वारा संचालित सौभाग्य योजना एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजनाओ पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
शैलेन्द्र कुमार पूर्व मे वर्ष 2010 से 2012 तक नागरीय विधुत वितरण खण्ड भेलूपुर वाराणसी मे अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत थे।
मुख्य अभियंता का स्वागत करने वालो मे लेखा संघ के उप मुख्य लेखाधिकारी दीपक कुमार भारती, फरेंदर कुमार राय,शशिकिरण मौर्य जूनियर इंजीनियर संघ के अवधेश मिश्रा, रतनेश सेठ, ए.के.सिंह कार्यालय सहायक संघ के रमा शंकर पाल ने स्वागत किया।