मुकेश कुमार
स्टेट हेड , बिहार , उर्जान्चल टाईगर
पटना।।आपको बता दे की लेखक सूबे बिहार के बीएमपी के पुलिस महानिदेशक के पद पर आसीन है।इनकी कृति आम जनों में कर्तव्यनिष्ठ,सौम्य स्वभाव के धनी पुलिस के आलाधिकारी के रूप में सूर्य के प्रकाश की तरह फैली हैं।जिन्होंने आम-अवाम के जनकल्याण के लिए जन जागृति के माध्यम से अनेकों अभियान का सफल संचालन किया है।जिसमें चीनी को खाने से अनेकों रोग मनुष्य के शरीर में उत्पन्न होती है,इसलिए स्वस्थ रहना है तो गुड़ का उपयोग करें।वीडियो द्वारा संदेश का यह प्रयोग सूबे बिहार सहित उत्तर प्रदेश,झारखंड के अलावा अन्य कई प्रान्तों में काफी सराहा गया और हजारों लोगों ने इनके बताये गये संदेश का अपने दैनिक जीवन में अनुपालन करना शुरू किया।सूबे के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने के बाद भी अनेकों स्थानों में अवैध शराब की खेप पकड़े जाने व शराब पीते हुए पकड़े जाने के मामले को देखते हुए इन्होंने आगे बढ़कर शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जनजागृति की चेतना लाने के लिये शंखनाद कर दिया हैं।सूबे के प्रत्येक जिले में जा-जाकर अपने सफलतम प्रयोग के मंत्र का आह्वान कर दिया हैं।इनके ओजस्वी भाषण को सुनकर चोरी-छिपे शराब पीने वाले हजारों लोगों ने शराब पीने से तौबा कर ली हैं।पुलिस महानिदेशक,गुप्तेश्वर पांडेय के इस जनजागृति आंदोलन से प्रभावित घरों में शराबी पति को सुधारने के लिए पत्नी और बच्चों ने जहां कमान संभाल ली हैं।वही इनके उक्त अभियान से नशे की दुनियां में भटके हुए युवा पीढ़ी में भी चेतना का संचार दिखने लगा है। *आमजनों के लिए प्रस्तुत हैं डी.जी.गुप्तेश्वर पांडेय जी एक अपील:-* शराब बंदी को सफल बनाने और बिहार को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए मेरे नेतृत्व में बिहार सैन्य पुलिस पूरे बिहार में जन जागरण अभियान चला रही है।इस संदर्भ में अब तक मेरे द्वारा १६ जिलों में जन जागरण सभाएं की गयी हैं।इस अभियान की सफलता के लिए बिहार सैन्य पुलिस ने बिहार के सभी जिलों में कम से कम १०० नौजवानों का यूथ ब्रिगेड बनाने का संकल्प किया है।बड़े जिलो में इस ब्रिगेड की संख्या हजार से ऊपर होगी।इसी क्रम में सबसे पहले कल वैशाली जिले की यूथ ब्रिगेड का शपथ ग्रहण समारोह दिन में १० बजे हाजीपुर नगर थाना के पास नगर भवन में आयोजित है,जिसमें मैं भाग लूँगा।फिर कल ही यानि २५ अगस्त को ही १२ बजे दिन में सोनपुर गज़ग्रह चौक से हजारो महिलाओं का शराब बंदी के समर्थन में मेरे नेतृत्व में एक विशाल जुलूस भी निकलेगा जो सोनपुर स्टेशन तक जाकर सभा में बदल जाएगा।ये एक पवित्र अभियान है।आपके सहयोग से ये खबर दूर-दूर तक जाएगी और इसका समाज पर सकारात्मक असर पड़ेगा।इस यज्ञ में स्वयं या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से शामिल होकर इस अभियान को अपना समर्थन दे और मुझको अपना आशीर्वाद दें।
आदर सहित प्रणाम।
गुप्तेश्वर पांडेय
पुलिस महानिदेशक
बिहार सैन्य पुलिस
पटना