पटना(स्टेट हेड-मुकेश कुमार)।सूबे बिहार में जहां एक ओर कानून व्यवस्था की नित्य धज्जियां उड़ रही,वही पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रही है।शुक्रवार को इसी कड़ी में जमुई जिले के जमुई आदर्श थाना क्षेत्र के इंदपे गांव निवासी व स्थानीय पीएमपी न्यूज के पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा को गांव के ही कतिपय दबंग लोगों ने आपस में तू-तू मैं-मैं होने के बाद जान मारने की नीयत से बुरी तरह हमला बोल दिया।इस हमले में पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा बुरी तरह जख्मी हो गये।उन्हें सदर अस्पताल जमुई में चिकित्सा के लिए दाखिल कराया गया है जहां उनका ईलाज किया जा रहा है। पत्रकार श्री मिश्रा ने जमुई आदर्श थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।इस घटना को लेकर जमुई के पत्रकारों के शिष्ट मंडल ने पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी से मिलकर विधि सम्मत कार्रवाई करने का अनुरोध किया।शिष्ट मंडल के पत्रकारों में न्यूज18 के रिपोर्टर के.सी. कुंदन,टाइम्स ऑफ इंडिया के सूरज कुमार,साधना न्यूज के प्रशांत किशोर, हिन्दुस्तान के राकेश कुमार सिन्हा,प्रभात खबर के बिभूति भूषण,दैनिक जागरण के अरविंद कुमार सिंह,छायाकार रघुनंदन,दैनिक भास्कर के छायाकार सिंटू कुमार,श्वेत पत्र के भूपेंद्र सिन्हा,पीएमपी के विकास कुमार पांडेय,आदि शामिल थे।पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों के शिष्ट मंडल को विधि सम्मत कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।
जमुई में पत्रकार पर कातिलाना हमला,जख्मी पत्रकार अस्पताल में भर्ती।
जमुई में पत्रकार पर कातिलाना हमला,जख्मी पत्रकार अस्पताल में भर्ती।