तिरुवनंतपुरम।। ब्रिटेन यात्रा से आज सुबह लौटे राहुल ने बाढ़ से तबाह हुए केरल के चेंगन्नूर और अलापुझा में राहत शिविरों का दौरा किया। बाद में वह एर्नाकुलम स्थित कुछ शिविरों में भी गए। केरल के दो दिवसीय दौरे पर आए गांधी कल बाढ़ प्रभावित वयनाड और कोझिकोड जिलों में भी जाएंगे।
तिरुवनंतपुरम से सांसद कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह तिरुवनंतपुरम से मध्य केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए निकले। वह उन जिलों में भी जाएंगे जो बीते दो हफ्ते से पानी में डूबे हुए हैं।’’
Congress President Rahul Gandhi arrives at Trivandrum airport. He will be visiting flood-hit regions in the state including Chengannur, Alappuzha and Angamaly later today. He will also visit flood-affected areas in Wayanad district tomorrow. #KeralaFloods pic.twitter.com/WlhKWbcuzF— ANI (@ANI) August 28, 2018
राहुल गांधी ने मनवता धर्म निभाया, यहां एक एयर एंबुलेंस को पहले टेक ऑफ कराने के लिए हवाईपट्टी पर इंतजार किया।
Congress President Rahul Gandhi made way for an air ambulance to take off in Kerala's Chengannur, today. He is on a two-day tour to the flood affected areas in Kerala. pic.twitter.com/I3j1RBGwBx— ANI (@ANI) August 28, 2018
राहत कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मछुआरों को राहुल गांधी ने सम्मानित किया।
Congress President Rahul Gandhi felicitates fishermen in Alappuzha who carried out rescue operations during #KeralaFloods pic.twitter.com/LIIs2F2Pk6— ANI (@ANI) August 28, 2018
शिविर में उपस्थित लोगों में केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एम एम हासन भी मौजूद थे।
आज सुबह आपदा प्रबंधन के राज्य नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के छाये रहने के कारण 29 मई से राज्य में बारिश एवं बाढ़ जनित घटनाओं में 474 व्यक्तियों की मौत हो गयी है।