सिंगरौली।। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल ने विद्यार्थियों में तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास के साथ-साथ उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करने के लिए निदेशालय कौशल विकास मध्यप्रदेश के साथ स्कूल शिक्षा और कौशल विकास के मध्य बाधाओं को दूर करने, आई.टी.आई. उत्तीर्ण विद्यार्थियों को रोजगार के क्षेत्र में नए रास्ते खोलने, आई.टी.आई उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा एवं स्नातक में प्रवेश के लिए अवसर देने, क्रेडिट हस्तांतरण के तहत अकादमिक समकक्षता के लिए एनसीवीटी एवं एससीवीटी के तहत पढ़ाए गए विषयों को स्वीकार करने तथा आईटीआई विद्यार्थियों को 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से अनुबंध किया है।
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल एनसीवीटी एवं एससीवीटी के तहत किसी भी नियमित पाठ्यक्रम में आईटीआई प्रशिक्षु द्वारा सफलतापूर्वक पूरा किए गए तीन मुख्य विषयों के क्रेडिट हस्तांतरण को स्वीकार करेगा तथा संबंधित को हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रमाण पत्र की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के पाठ्यक्रम अनुसार किसी भी एक भाषा अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत एवं उर्दू उत्तीर्ण तथा रोजगार कौशल विकास एवं उद्यमिता विषय की परीक्षा देनी होगी।
इच्छुक विद्यार्थी मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल 07555-2552106 पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।