सिंगरौली।।बैगा परिवारों को आज ही खाद्यान्न हेतु जिनकी सूची उपलब्ध है उन्हें आज ही खाद्यान सामग्री वितरित कर मुझे अवगत कराऐ साथ ही विद्युत व्यवस्था का भी सुधार आज ही करे विद्युत चालू कर संबंधित विभाग के अधिकारी मुझे जानकारी दे उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर अनुराग चौधरी के द्वारा शासन कोल माईन्स द्वारा निर्मित बैगा कालोनी वार्ड क्रमांक 45 का भ्रमण किया जाकर निर्देश एसडीएम को दिया गया।
ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा आज बैढ़न शहर का भ्रमण किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, भ्रमण के दौरान निमायुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह, एसडीएम राजेश शुक्ला, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर के द्वारा सर्वप्रथम बैढ़न बस स्टैड पहुँचकर दिव्यांगों हेतु बनाऐ जा रहे रैम्प का अवलोकन किया गया तथा बस स्टैड के आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये गए।
रामलीला मैदान करे सौदर्यीकरण
कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान रामलीला मैदान का भी निरीक्षण किया गया तथा निगमायुक्त को निर्देश दिये कि उक्त स्थल का सौदर्यीकरण किया जाय तथा मैरिज हाल का भी निर्माण कराया जाय।
बालिका खुला आश्रय गृह का किये अवलोकन
कलेक्टर के द्वारा गनियारी में संचालित खुला आश्रय गृह बालिका विद्यालय का भी अवलोकन किया गया तथा उपस्थित एक - एक बच्चियो से उनका नाम पता सहित विद्यालय में घर वाले क्यों नही भेजते है जानकरी लिए उपस्थित बच्चियों द्वारा बताया गया कि पिता जी मजदूरी करने जाते है माता भी मजदूरी करती है जिसके कारण हम लोग विद्यालय में नाम नही लिखा सके कलेक्टर द्वारा मौके पर ही 10 वर्ष की बच्चियों का नाम शासकीय विद्यालय में नाम लिखे जाने का निर्देश डीपीसी को दिया गया एवं इस आश्रय स्थल में बच्चियों को शासकीय विद्यालयो से पुस्तक तथा मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था कराऐ जाने का भी निर्देश दिया गया।
शहरी महिला वाल विकास के स्टोर में गंदगी देखकर हुऐ लगाई फटकार:- गनियारी में स्थित शहरी महिला बाल विकास परियोजना के स्टोर का निरीक्षण किया गया काफी मात्रा में गंदगी पाई जाने पर संबंधित विभाग के सुपरवाईजर को कड़ी फटकार लगाते हुये कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
संवाद आयोजित कर बैगा परिवारों की सुनी समस्याऐ
कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा शहर का भ्रमण करने के पश्चात शासन कोलमाईन्स द्वारा वार्ड क्रमांक 45 में विस्थापित बैगा कालोनी कृष्णविहार पहुँचकर विस्थापितों के घर-घर पहुँचकर कम्पनी द्वारा दिये जाने वाले सुविधाओं सहित उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी ली गई, वही भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया गया कार्यकर्ता के द्वारा सुनीता पत्नी गंगाराम बैगा के बच्ची का लाडली लक्ष्मी योजना में नाम दर्ज नही किया गया तथा संबंधित गर्भवती महिला को प्रसव पश्चात सहायता राशि नही दिलाये जाने नाराजगी व्यक्त करते हुयें पद से पृथक करने का निर्देश दिया गया, वही बैगा परिवार के अधिकांश बच्चे घूमते हुऐं पाऐ गए विद्यालय नही जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई।
शासन पावर के अधिकारियों के प्रति किये नाराजगी व्यक्त
कलेक्टर के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान जहां बैगा परिवार के बच्चों का प्रवेश समय पर नही दिये जाने एवं नीति आयोग के तहत जो बिंदु निर्धारित कर इन्हें कार्य सौपा गया था उसका पालन नही करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अंदर दिये गए बिंदुओं के तहत इन्हें लाभ प्रदान कराये साथ ही संस्थागत ही प्रसव हो गर्भवती महिलाओं का समय पर टीकाकरण कराऐ इनके बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान दे कालोनी में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराऐ।
कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा कृष्ण विहार कालोनी स्थित सामुदायिक भवन में भ्रमण पश्चात संवाद आयोजित कर बैगा परिवारों के एक एक व्यक्तियों का समास्याओ के संबंध में जानकरी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि आज ही इन्हे खाद्यान्न का वितरण कराये तथा बिगड़े विद्युत के तारो का सही कराकर शाम तक विद्युत व्यवस्था सही कराया जाय तथा जिन बच्चों का नाम अभी शासन कोलमाइन्स के द्वारा अपने विद्यालय में नाम अंकित नही किया गया है छूटे हुयें बच्चों को प्रवेश विद्यालय में दिया जाय।
कैम्प आयोजित कर भत्ता दिये जाने की करे कार्यवाही
कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा एसडीएम सिंगरौली एवं कोलमाईन्स के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 11 अगस्त को इसी स्थल पर कैम्प आयोजित करे जिसमें तहसीलदार भी उपस्थित रहेगे बैगा परिवार जो विस्थापित है उन्हें कम्पनी के द्वारा भत्ता नही दिया जा रहा है उन्हें भत्ता दिलाये जाने की कार्यवाही करे तथा जिन परिवारों की समग्र आईडी नही बनी है उनकी समग्र आईडी भी तैयार कराऐ।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारियों सहित शासन कोल माईन्स के अधिकारी उपस्थित रहे।