विनोद सिंह।।सुन्दरम सिंह
सिंगरौली,मध्यप्रदेश,उर्जांचल टाईगर
ग्राम पंचायत डिग्गी के संपन्न हुए चुनाव में डिग्गी पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच बनी सुरतिया ने विजय हासिल की उक्त अवसर पर मीडिया के सामने आई और उन्होंने बताया की यह चुनाव मेरा नहीं डिग्गी पंचायत के लोगों का था। उन्होंने कहा की इतनी बड़ी जीत में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सदस्य राजेंद्र कुमार सिंह (पाल भैयाजी) के निर्देशन से प्राप्त हुआ है।
जीत के बाद राजेंद्र कुमार सिंह पाल भैया जी के नेतृत्व में पूरे गांव में रैली निकालकर लोगों को मिठाई बांटी गई पटाखे फोड़े गए।
राजेंद्र कुमार सिंह ने यह जीत पर पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि आप लोगों ने हम पर जो उम्मीद भरोसा दिखाया है वह हम कभी नहीं टूटने देगें आप लोगों को जब भी हमारी जरूरत हो आधी रात में भी आप हमें याद करें हम हाजिर हो जाएंगे आप लोगों के बीच आप लोगों की जो भी समस्या होगी उसका समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा चाहे इसके लिए हमें शासन प्रशासन से लोकतांत्रिक लड़ाई ही क्यों न लड़ना पड़े,हम आप लोगों के लिए लड़ेंगें और आपकी समस्या का समाधान करवाने का हर संभव प्रयास करंगे।
हम राजेंद्र कुमार सिंह पाल भैयाजी का आभार व्यक्त करते हैं। आगे भी उनके मार्गदर्शन के अनुसार कार्य करते रहेंगे।
सुरतिया
नवनिर्वाचित सरपंच ग्राम पंचायत डिग्गी।