पानी टपकते छत के निर्माण हेतु प्रदेश सरकार व जनप्रतिनिधियों के ध्यान आकृष्ट कराया।
धानापुर-चन्दौली।।क्षेत्र के खड़ान निवासी पूर्व सैनिक व समाजसेवी अंजनी सिंह ने शहीद हीरा सिंह राजकीय पी जी कालेज धानापुर के प्राचार्य से मिलकर विद्यालय के छात्र/ छात्राओं के लिये ड्रेस कोड लागू करने की के सम्बन्ध में शनिवार को वार्ता किया। उन्होंने कहा कि महोदय महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिये ड्रेस कोड लागू करना एवं पहचान पत्र अनिवार्य करना अति आवश्यक है जिससे छात्र छात्राओं की पहचान आसानी से हो सके साथ ही महाविद्यालय की शोभा बढ़े। ड्रेस कोड लागू करने से छात्र छात्राओं की भी शोभा बढ़ेगी साथ ही कन्याओं के सुरक्षा के लिहाज से भी यह एक आवश्यक कदम होगा। जिससे बाहरी लड़कों की भी पहचान आसानी से हो सकेगी। इस पर प्राचार्य ने भी इस विषय पर अपनी सहमती जताते हुए इसे इसी सत्र में लागू करने की बात कही औऱ किसी कारण कोई दिक्कत आने पर अगले सत्र से अवश्य लागू करने का भरोसा दिलाया।
जिलाधिकारी सहित क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद चंदौली का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अंजनी सिंह ने कहा कि ईंटें औऱ चारकौल द्वारा निर्मित महाविद्यालय का पूरा छत काफी कमजोर हो चुका है जिससे ऊपर के मंजिल पर पढ़ने वाले सभी छात्र छात्रा बारिश में भीग कर क्लास कर रहे हैं। छत से काफी ज्यादा मात्रा में पानी का रिसाव हो रहा है जिसे तत्काल पूरे छत का मरम्मत कराया जाना अति आवश्यक है। प्रदेश सरकार जनाबप्रतिनिधि महोदय संग जिला प्रशासन इस मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुएतत्काल छत मरम्मत कराये। उन्होंने कहा कि इस समस्या पर अगर जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो यह छात्र/छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ होगा!