लखनऊ।। देवरिया जनपद के गौरीबाजार में बीते दिनों मुहर्रम जुलूस के दौरान घायल कान्हा ओझा का हाल जानने रविवार को देवरिया सदर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी विजय मणि त्रिपाठी उर्फ डब्लू लखनऊ स्थित केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चों से जानकारी ली साथ ही चिकित्सकों से किसी भी हालत में लापरवाही नहीं बरतने की बात कही। परिवार को ढांढस बंधाते हुए डब्लू मणि ने कहा कि मैं आपका अपना हूँ, बेहतर से बेहतर इलाज हेतु डाक्टरों को निर्देशित कर दिया गया है। आप लोग बिल्कुल चिंता न करें, तन मन और धन से आपके साथ हूँ साथ ही उन्होंने आर्थिक सहयोग भी किया।
बताते चलें विजय मणि त्रिपाठी उर्फ डब्लू लम्बे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। जब भी किसी की समस्या से अवगत होते हैं तुरन्त उसकी मदद के लिए निकल पड़ते हैं। वे बताते हैं कि दीन-दुखियों की सेवा पुनीत कार्य है। इससे मन को शांति मिलती है।
14OCT.2018
को चर्म रोग,गठिया,जोड़ों के दर्द,डायबिटीज एवं अन्य जीवनशैली सम्बंधित रोगों हेतु निःशुल्क परामर्श के लिए संपर्क कीजिए।