- सौरभ जैसे पत्रकारों को ट्रोल नहीं किया जाता,उनकी जिंदगी नरक बना दिया जाता है।
- पत्रकार सौरभ अग्रवाल पर भ्रष्ट-तंत्र और भ्रष्टाचारियों का दबाव इतना पड़ा कि मौत को गले लगाने चल दिए !
डिजिटल टीम,उर्जांचल टाइगर

रायगढ़(छत्तीसगढ़)।।दैनिक स्याही की ताकत के संपादक एवं पत्रकार सौरभ अग्रवाल ने से आज जिला न्यायालय के सामने जहर का सेवन कर लिया। बीती रात से ही गायब सौरभ को उनके साथी जब तलाश करते हुए न्यालय के पास पहुंचे तो वह वहां अचेत अवस्था में मिले ,देखते ही उनके साथियों ने जिला अस्पताल ले गए जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज़ किया जा रहा है,डॉक्टरों का कहना है कि अभी 24 से 48 घण्टे कुछ नही बोला जा सकता स्थिति बेहद नाजुक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार सौरभ अग्रवाल के खिलाफ एक पक्षीय जांच कर एफआईआर दर्ज हो गया था,जिसके चलते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था,आज उसने मानसिक तनाव से ग्रस्त होकर जिला न्यायालय के सामने जहर का सेवन कर लिया।