रायबरेली रेल हादसा, Live Update - 07 लोगों की मौत, करीब 35 यात्री घायल,5 ट्रेनें रद्द, 9 के रूट बदले गए
मालदा टाउन से नयी दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस (14003) के इंजन और नौ डिब्बे बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश में रायबरेली के पास पटरी से उतर गए जिसमें Live Update - 07 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 21 यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना बुधवार की सुबह करीब छह बजे रायबरेली के निकट हरचन्दपुर के बाबापुर के करीब हुई।
7 dead,21 injured after engine&9 coaches derailed.Injured taken to Dist Hospital in #Raebareli.All passengers evacuated.Special train is being arranged to take them. It may take 24-36 hrs for completion of clearance op:DRM Northern Railways on New Farakka Express Train derailment pic.twitter.com/UQOh3hHFIw— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2018
हेल्पलाइन नंबर
- वाराणसी हेल्पलाइन नंबर 0542 2503814
- लखनऊ हेल्पलाइन नंबर 9794830975, 9794830973
- प्रतापगढ़ हेल्पलाइन नंबर 05342 220492
- रायबरेली हेल्पलाइन नंबर 0535 2213154
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया मुआवजे का ऐलान
रायबरेली में हुई रेल दुर्घटना में हताहत और घायलों के परिजनो के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं राहत कार्य के लिए रेलवे अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हूँ। मृतकों के परिजनो को 5 लाख, घायलों को 1 लाख व मामूली रूप से चोटिल लोगों को 50 हज़ार रु की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 10, 2018
हादसे के बाद - 5 ट्रेनें को किया गया कैंसिल वहीं 9 ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया है।
5 trains cancelled/shortly terminated & 9 trains diverted after New Farakka Express Train derailment near Harchandpur railway station in Uttar Pradesh, earlier today.— ANI (@ANI) October 10, 2018
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया घटना का संज्ञान, अफसरों को मौके पर पहुंचने के दिए निर्देश (7:25 PM, 09 OCT)
CM Yogi Adityanath has taken cognisance of the train accident 50 m from Harchandpur railway station. He has directed the DM, SP, health authorities and NDRF to provide all possible relief and rescue. https://t.co/YRVTNQTqNw— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2018
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।