पटना से मुकेश कुमार।। सूबे बिहार के गया जिले में मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत जिंदा पुर गांव के पास सोमवार की सुबह एक निजी स्कूल बस के चालक पर हमलावरों ने एसिड अटैक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।जय हिन्द पब्लिक स्कूल के निदेशक ई . केडी प्रसाद का कहना है कि अहले सुबह करीब 5:30 बजे स्कूल के बस चालक नगेंद्र सिंह से बाइक से आए अपराधियों ने राजगीर का पता पूछा।वे सभी चालक नागेन्द्र को स्कूल से कुछ दूर आगे ले गए और एसिड से हमला कर दिया।हमलावर घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए। स्कूल बस का चालक नागेन्द्र गया के अतरी थाना के जेठीयन गांव का रहने वाला है। जय हिंद पब्लिक स्कूल का मुख्यालय गया शहर के शास्त्री नगर में है।स्कूल के निदेशक ई. प्रसाद ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।हमलावरों के एसीड अटैक से बस चालक कि चेहरा से लेकर कमर तक जख्मी हो गया है।मगध विश्वविद्यालय थाना के पुलिसकर्मियों ने घायल स्कूली बस के चालक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।स्कूल प्रबंधन इसे एक अपराधिक घटना बता रहा।
सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि घटना का कारण घायल स्कूली बस के चालक के बयान से स्पष्ट हो पाएगा।उन्होंने इस बात से इंकार किया कि अपराधियों ने स्कूल के वाहन को लक्ष्य करके एसीड अटैक किया था।सिटी एसपी श्री सिंह के अनुसार घटना सुबह 5:30 बजे की है।उस वक्त स्कूल खुलने का समय नहीं है।