नौशाद अंसारी
सोनभद्र ब्यूरो,उर्जांचल टाइगर
शक्तिनगर(सोनभद्र)।।आज सुबह शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बोदरा बाबा मंदिर के पास बस और टेलर में टक्कर हो गयी।जिसमे दर्जनों बच्चे घायल हो गये है।बस में कुल 72 बच्चे सवार थे।स्थानीय पुलिस पहुच राहत कार्य में जुट गयी थी।घायल बच्चों को एनटीपीसी के संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।स्कूल बस के ड्राइवर की हालात गंभीर बतायी जा रही है।
बस अनपरा के सीआईएसएफ कालोनी के बच्चों को लेकर डीएवी खड़िया शक्तिनगर जा रही थी।मौके पे स्थानीय लोग सहित सहित स्थानीय पुलिस पहुच कर बचाव कार्य में जुट गये थे।इलाके में हड़कंप मच गया है।अभिभावक परेशान हैं।मौके और अस्पताल में पहुंच रहे हैं।घायल ड्राइवर का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।हास्पिटल में घायल बच्चों को देखने उनके अभिवावक पहुच गये हैं।