ब्यूरो,सोनभद्र,उर्जांचल टाइगर
शक्तिनगर।। लूट के दो आरोपी को शक्तिनगर एसएचओ राजीव मिश्रा ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना कालोनी के अल्फा कालोनी में कल राकेश खरवार पुत्र कन्हैया खरवार मोबाइल से बात कर रहे थे के दो बाइक सवार तेजी से बाइक से आकर मोबाइल लूट कर फरार हो गया।भुक्तभोगी ने तत्काल इसकी सुचना शक्तिनगर एसएचओ राजीव मिश्रा को दिया।राजीव मिश्रा ने आइपीसी की धारा 392 में मुकदमा दर्ज कर लूट के दोनों आरोपियों की खोजबीन में लग गये थे।
आज सुबह बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला के लूट के दोनों आरोपी बासी में फिर से लूट की घटना अंजाम देने वाले हैं।आनन फानन में एक टीम गठित की कर उक्त जगह से दोनों आरोपी सुनील रावत पुत्र मानिक रावत निवासी रेनुसागर कालोनी,अनिल कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी रेनुसागर को लूट के मोबाइल और बाइक(up64s/1492) के साथ पकड़ लिया गया।लूट के आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसएचओ राजीव मिश्रा,एसआइ अभिनव वर्मा,कांस्टेबल अरविंद सिंह शामिल थे।
ADV.
ADV.