जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन के मार्गदर्शन में जिले में महुआ शराब बनाने बेचने वाले लोगों पर लगातार हो रही है,कार्रवाई।
सिंगरौली से विनोद सिंह।। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव निर्वाचन वर्ष 2018 को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी जी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन व सहायक कलेक्टर रोहित सिसोनिया के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर एल साहू के नेतृत्व में छापा मारकर रवि कुमार केवट के यहाँ से 10 लीटर हाथ भट्ठी शराब एवं 20 किलो ग्राम महुआ लाहन ,शिव शंकर केवट के यहाँ से 10लीटर हाथ भट्ठी शराब एवं 15किलो ग्राम महुआ लाहन, ललन केवट के यहाँ से 10 लीटर हाथ भट्ठी शराब एवं 10 किलो ग्राम महुआ लाहन तीनों निवासी ग्राम मझौली डाड़, शान्ती देवी जायसवाल के यहाँ से 20किलो ग्राम महुआ लाहन, सुकबरिया जायसवाल निवासी ग्राम उज्जैनी के यहाँ से 20किलो ग्राम महुआ लाहन सभी थाना बरगवा से जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) के तहत प्रकरण बनाया गया।
इस कार्रवाई में शिवेन्द्र सिंह मुख्य आब आरक्षक एवं आर एन साहू ,बहादुर सिंह गोंड आबकारी आरक्षक, थाना बरगवां के महिला आरक्षको ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
किसी भी व्यक्ति को जिले के अंदर अवैध शराब की बिक्री नहीं करने दिया जाएगा चाहे वह अंग्रेजी शराब हो या देशी शराब या फिर चाहे हाथ भट्ठी महुआ शराब ही क्यों न हो जो भी व्यक्ति इस तरह के अवैध कार्यों में पाया जाएगा उसके उपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अनिल जैन
DO जिला आबकारी अधिकारी सिंगरौली