सोनभद्र से नौशाद अंसारी।।चोपन थानान्तर्गत चोपन नगर पंचायत के अध्यक्ष की आज तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि इम्तियाज अहमद उम्र 45 वर्ष को सुबह करीब छह बज कर 15 मिनट पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारी। हमलावरों में से एक वहां मौजूद भीड़ के हत्थे चढ़ गया जिसको भीड़ ने पीट पीट कर अधमरा कर दिया।
पुलिस के अनुसार, घटना से नाराज स्थानीय जनता ने वाराणसी—शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बाद में प्रशासन ने जाम खुलवाया।
अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने बताया कि अहमद की जाँघ और सीने में गोलियां लगीं । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें चोपन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।