वाराणसी।।वाराणसी में बुधवार शाम जेएचवी मॉल अंधाधुंध गोलीबारी से गूंज उठा। मॉल में कपड़े की खरीदारी करने आए बदमाशों ने डिस्काउंट न देने बार कर्मचारियों से कहासुनी हुई। मामला इतना बढ़ा कि बदमाशों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी हुए दो लोग अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस जेएचवी मॉल को सील कर जांच करने में जुटी है।
Varanasi: Unidentified armed men opened fire at a garment shop in JHV Mall under Cantt police station limits today. Police says, "2 people have died in the incident, we are examining the CCTV footage and a thorough investigation will be done." pic.twitter.com/r9Cc02EuKK— ANI UP (@ANINewsUP) October 31, 2018
जानिए क्या था मामला
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद जेएचवी मॉल में बुधवार की शाम हुई इस घटना के पीछे कपड़ों की खरीदारी को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार,जेएचवी मॉल में लिवाइस के शोरूम में दो युवक खरीदारी के लिए पहुंचे थे। युवकों ने काफी संख्या में कपड़ों की खरीदारी की। बिल बनते समय जब कर्मचारियों ने कपड़ों की पूरी कीमत मांगी, तो वो डिस्काउंट पर अड़ गए।
विवाद बढ़ा तो एक युवक ने पिस्तौल निकाल शोरूम स्टाफ पर तान दी। लेकिन इस बीच शोरूम के कर्मचारी फुर्ती दिखाते हुए बदमाश के हाथ से पिस्टल छीनने लगे। छीनाझपटी में पिस्टल की मैग्जीन बाहर गिर गई।फिर कर्मचारियों ने बदमाश को कब्जे में ले लिया और उसकी पिटाई करने लगे। इस बीच मौका देख दूसरा युवक वहां से भाग निकला।लेकिन कुछ ही मिनटों बाद वो वापस आया और शोरूम स्टाफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद मॉल में हंगामा मच गया। अफरा-तफरी में लोग इधर उधर भागने लगे।
घटना की जानकारी होते ही गंभीर रूप से घायलों को तुरंत ही प्राइवेट नर्सिंग होम भेजा गया।वहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज चल रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे पूरे मॉल को खाली कराकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात हमलावरों को तलाश रही है।