सिंगरौली।। जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कोयला परिवहन करने वाले वाहनों को दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रोड पर नहीं चलने का आदेश दिया है।
ज्ञात हो की "उर्जांचल टाइगर" ने 2 दिन पूर्व वीडियो न्यूज का प्रकाशन कर इस समस्या को प्रशासन तक पहुंचाया था, जिसमें जयंत खदान के पास घंटों तक कोयला वाहनों के द्वारा जाम लगने से आम जनता के हलकान के साथ प्रशासन की परेशानियों को भी ख़बर के माध्यम से प्रकाश में लाया था।
ख़बर चलने के बाद कलेक्टर सिंगरौली के द्वारा दिए गए आदेश से जनता को राहत मिली है,इस जनहित निर्णय के लिए आम जनता के साथ उर्जांचल टाइगर ने भी जिला कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Post a Comment