अजीत नारायण सिंह।।बनारस कैमरा सोसायटी के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर आयोजित पोटोशॉप के विशेषज्ञ दिल्ली के सुशील राणा ने बनारस और आसपास के आये छायाकारों को फोटोशॉप के नए प्रयोग और नई तकनीक की बारीकियों को विस्तार से बताया।
- बनारस कैमरा सोसायटी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने बताया कि सोसायटी छायाकारों की भलाई के लिए काम करेगी।
- प्रदीप कुमार पांडेय (रवि) ने कहा कि बनारस के छायाकारों का कोई संगठन नहीं था। जिसे ध्यान मे रखते हुए बनारस कैमरा सोसायटी की स्थापना किया गया है।
बनारस कैमरा सोसायटी मे शपथ ग्रहण करने वालो मे।
अध्यक्ष चंद्रशेखर, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, रंजन गौड़, सचिव अजय कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष मयंक मिश्रा, मीडिया प्रभारी विनय श्रीवास्तव, आदेश श्रीवास्तव ने शपथ ग्रहण किया।