भोपाल।। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए सभी 230 सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हो चुके हैं। राज्य में हार-जीत का फैसला भले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच हो लेकिन यह तय है कि यह चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भविष्य तय करेगा।
चुनाव के नतीजे चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ 11 दिसंबर को आएंगे। राज्य में पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार है और पिछले 13 साल से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं। एक तरफ जहां बीजेपी चौथी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस इस बार अपना वनवास खत्म होने का दावा कर रही है। निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस बार चुनाव के दौरान बंपर वोटिंग हुई है और राज्य में 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है।
मध्य प्रदेश
कुल सीटें- 230
बहुमत का आंकड़ा- 116
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स
बीजेपी- 126
कांग्रेस- 89
अन्य- 15
ऐक्सिस माई इंडिया
बीजेपी- 102-120
कांग्रेस- 104-122
अन्य- 4-11
लोकनीति-सीएसडीएस
बीजेपी- 94
कांग्रेस- 126
अन्य- 10
न्यूज नेशन
बीजेपी- 108-112
कांग्रेस- 105-109
अन्य- 11-15
न्यूज 24-पेस
बीजेपी- 103
कांग्रेस- 115
अन्य- 12