जयपुर।।राजस्थान चुनाव के लिए शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को हुए मतदान के बाद 11 दिसंबर को अब चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। भले ही चुनावी परिणाम 11 दिसंबर को राज्य की सत्ता का फैसला करेंगे, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को मरुधरा की सत्ता के लिए जनादेश मिलता दिख रहा है। सभी एग्जिट पोल के नतीजों के हिसाब से राजस्थान में बीजेपी को 82, कांग्रेस को 108 और अन्य को 9 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स
बीजेपी (+) - 85
कांग्रेस (+) - 105
अन्य - 7
इण्डिया टुडे
बीजेपी (+) - 55-72
कांग्रेस (+) - 119-141
अन्य - 4-13
ए बी पी सीडीएस
बीजेपी (+) - 83
कांग्रेस (+) - 101
अन्य - 15
न्यूज एक्स नेता
बीजेपी (+) - 80
कांग्रेस (+) - 112
अन्य - 9
रिपब्लिक - सी वोटर
बीजेपी (+) - 52-68
कांग्रेस (+) - 129-145
अन्य - 5-11