अजीत नारायण सिंह
वाराणसी रविन्द्रपुरी मे बाबा कीनाराम से प्रधानमंत्री कार्यालय के बीच महानगर आटो रिक्शा व ई-रिक्शा के संचालन समिति ने रास्ता अवरोध कर प्रशासन द्वारा निर्धारित नई आवागमन नीति के विरोध मे प्रदर्शन किया जिससे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा पत्रक लेकर प्रदर्शनकारियो को समझा बुझाकर कर रास्ता साफ कराया आईये बताते हैं पूरा मामला क्या है।
30 नवंबर को प्रशासन द्वारा निर्माण लिया गया कि महानगर वाराणसी में आटो रिक्शा व ई-रिक्शा के संचालन से मालवीय चैराहे पर आये दिन लगने वाले जाम को दृष्टिगत रखते हुए श्री आनन्द कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा मोटर वाहन अधिनियम, 1988 (1988 का अधिनियम 59) की धारा 115 द्वारा प्रदत्त शक्तियों एवं पुलिस अधिनियम 1861 की धारा 31 का प्रयोग करते हुए जनसुरक्षा की दृष्टि से तथा महानगर वाराणसी के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए जनहित में सुगम यातायात संचालन हेतु दिनांकः 01.12.2018 से निम्नलिखित व्यवस्थायें किये जाने का निर्णय लिया गया हैं।
- सामनेघाट की तरफ से आने वाले समस्त आटो रिक्शा व ई-रिक्शा नगवा पुलिस चैकी से सामनेघाट के मध्य स्थित शिवप्रसाद कालोनी के सामने ट्रामा सेंटर के पास तक आयेंगे तथा वहीं से यू-टर्न लेकर वापस सामनेघाट की तरफ चलें जायेंगे।
- कैण्ट की तरफ से मालवीय चैराहे की तरफ आने वाले समस्त आटो रिक्शा व ई-रिक्शा बैंक आफ बड़ौदा तिराहा से पहले डिवाइडर कट के पास तक आयेंगे तथा वहीं से यू-टर्न लेकर वापस चले जायेंगे।
- कैण्ट से दुर्गाकुण्ड की तरफ आने वाले समस्त आटो रिक्शा व ई-रिक्शा संकट मोचन तिराहा तक आयेंगे तथा वहीं से वापस चले जायेंगे।
- डी0एल0डब्लू0 की तरफ से नरिया होकर मालवीय चैराहे की तरफ आने वाले समस्त आटो रिक्शा व ई-रिक्शा नरिया तिराहे तक आयेंगे तथा वहीं से यू-टर्न लेकर वापस भिखारीपुर की तरफ चले जायेंगे।
- डाफी की तरफ से सीर गेट होकर सर सुन्दरलाल अस्पताल तक आने वाले समस्त आटो रिक्शा व ई-रिक्शा सर सुन्दरलाल अस्पताल आयेंगे तथा वहीं से वापस जायेंगे।
- ट्रामा सेंटर से रविदास गेट व मालवीय चैराहा पूर्ण-रूप से समस्त आटो रिक्शा व ई-रिक्शा हेतु प्रतिबन्धित क्षेत्र होगा।
- आवश्यकता पड़ने पर बैंक आफ बड़ौदा चैराहे से मालवीय चैराहे तक 25 आटो रिक्शा तथा नरिया तिराहा से लेकर नगवा पुलिस चैकी तक 25 ई-रिक्शा को सटल सेवा के लिए क्यू0आर0 कोड सहित पास दिया जायेगा।
इसी प्रकार मैदागिन से कबीरचैरा तक आये दिन लगने वाले जाम को दृष्टिगत रखते हुए निम्न व्यवस्थायें किये जाने का निर्णय लिया गया है।
- लहुराबीर से मैदागिन की तरफ जाने वाले समस्त आटो रिक्शा, ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा, माल वाहन छोटे वाहन पिपलानी कटरा से बांये मुड़कर नाटी इमली तिराहा, डी0ए0वी0 कालेज तिराहा, दारानगर तिराहा होकर मैदागिन की तरफ जायेंगे।
- मैदागिन से लहुराबीर की तरफ आने वाले वाहन पूर्व की भाॅंति चलते रहेंगे।
- पिपलानी तिराहा से मैदागिन की तरफ समस्त आटो रिक्शा, ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा, लोडर के जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।
- इसके मध्य जो आटो रिक्शा व ई-रिक्शा संचालित होते हुए पाये जायेंगे, उनके विरूद्ध धारा 115/194 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 2000/-रूपये शमनशुल्क भी वसूला जायेगा।
- अन्य समस्त प्रकार के वाहन/एम्बुलेंस व मरीज वाहन जो शहर क्षेत्र में चलने हेतु अनुमन्य होंगे। वे पूर्व की भांति उक्त क्षेत्र में चलते रहेंगे।
यह यातायात संचालन व्यवस्था दिनांकः 01.12.2018 से प्रभावी होगा। यह आदेश सुरेश चन्द्र रावत पुलिस अधीक्षक यातायात, वाराणसी द्वारा जारी किया गया था।