वाराणसी।। सोमवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर देवा इंटरनेशनल सोसायटी फार चाइल्ड केयर द्वारा संचालित देवा इंट्रीग्रेटेड स्कूल फार हैंडीकैप्ड द्वारा अस्सी घाट पर एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित कर मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों व उनके माता पिता गंगा दर्शन व नौका विहार कराया गया।
काशी में पधार रहे प्रवासी भारतीयों को समर्पित इस कार्यक्रम के मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को बजड़े से अस्सी घाट से राजघाट तक ले जाया गया। एक बड़े बजड़े पर आयोजित इस कार्यक्रम में कई मनोरंजक कार्यक्रम भी हुआ, जिसमे मानसिक दिव्यांग बच्चों व उनके माता पिता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार के सलाहकार डॉ उत्तम ओझा व विशिष्ट अथिति समाज सेवी राजकुमार अग्रवाल थे। इन अथितियो ने हरी झंडी दिखा कर बजड़े को अस्सी घाट से रवाना किया। इस अवसर पर आए अथितियों का स्वागत देवा इंटरनेशनल सोसाइटी फार केअर सेंटर के निदेशक डॉ तुलसी ने तथा धन्यवाद देवा के सचिव श्यामलाल ने किया।
अजीत नारायण सिंह के साथ बाबूलाल की रिपोर्ट
ख़बर/लेख अच्छा लगे तो शेयर जरुर कीजिए। ख़बर पर आप अपनी सहमती और असहमती प्रतिक्रिया के रूप में कोमेंट बॉक्स में दे सकते हैं। आप हमें सहयोग भी कर सकते हैं,समाचार,विज्ञापन,लेख या आर्थिक रूप से भी। PAYTM NO. 7805875468 या लिंक पर क्लिक करके।