विनोद सिंहसिंगरौली।।मोदी सरकार की ‘मज़दूर विरोधी’ नीतियों के ख़िलाफ़ बीएमएस को छोड़कर सभी चार यूनियन के नेतृत्व में एन.सीएल के सभी परियोजनाओं में दो दिवसीय हड़ताल करने का फैसला लिया था। जिसके तहत हड़ताल शुरू हो गया है।
आज एनसीएल के जयंत परियोजना सुबह 10:00 बजे पहुंचे थे यूनियन के लोगों ने अपने भाषणों में मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के बारे में मजदूरों को बताया कैसे श्रम कानून होने के बावजूद आप लोगों का शोषण हो रहा है,जब कानून भी खत्म हो जाएगा तब आने वाले समय में किस तरह का शोषण होगा कैसे बंधुआ मजदूर बना कर दायरे में बांध कर मजदूरों से काम लिया जाएगा और मजदूरी और मूलभूत सुविधाओं के नाम पर टोटका किया जएगा,तब शायद आप अपने हक़ के लिए आवाज़ भी न उठा सकें।
यूनियन के नेताओं से जब हमारी टीम ने बात किया उनका कहना था किस बात की हड़ताल में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं की जाएगी,और जब तक हमारी मांगे नहीं पूरी की जाती हैं आगे भी ऐसी हड़ताल किया जाएगा।यह दो दिवसीय हड़ताल पूरी तरह सफल रहेगा।