देश-विदेश से आए 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर यहां गंगासागर में पवित्र डुबकी लगाई। भारत के अलावा स्नान करने वालों में नेपाल और बांग्लादेश के तीर्थयात्री शामिल थे। गंगा नदी का जिस स्थान पर बंगाल की खाड़ी से संगम होता है उसे गंगासागर कहते है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सुव्रत मुखर्जी ने कहा कि तीर्थयात्रियों ने कपिल मुनि मंदिर में पूजा अर्चना भी की।मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि इस बार पवित्र डुबकी लगाने 30 लाख से अधिक श्रद्धालु आए जबकि पिछले वर्ष 20 लाख लोग स्नान करने आए थे।
मुखर्जी, उनके कैबिनेट सहयोगियों बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय और लोक निर्माण मंत्री अरूप विश्वास को सागरद्वीप में प्रबंधों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मेले पर नजर रखे हुए हैं और अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हैं। मेला परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पिछले साल भी मकर संक्रांति पर लाखों हिन्दुओं ने गंगासागर में पवित्र स्नान किया था।