- प्रशासनिक उदासिनता और उपेक्षा से खंडहर बन चुका है विवेकानन्द प्रवास स्थल
- अधिवक्ताओ और क्षेत्रिय नागरिको ने विवेकानन्द प्रवास स्थल पर किया श्रमदान
अंकुर पटेल (विशेष संवाददाता)।।एल टी कालेज स्थित विवेकानन्द प्रवास स्थल पर अधिवक्ताओ और क्षेत्रिय नागरिको ने आज खंडहर मे तब्दिल हो चुके विवेकानन्द प्रवास स्थल पर श्रमदान करके सफाई करने का कार्य किया।
नित्यानन्द राय पुर्व महामंत्री बनारस बार,विनोद पांडे भैयाजी एडवोकेट,अभिषेक श्रीवास्तव एडवोकेट,चंदन सिंह एडवोकेट, मनोज दुबे अर्दली बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री,राजु आहुजा,विपुल पाठक,संजय चटर्जी,सरस श्रीवास्तव,आकाश श्रीवास्तव आदि फरसा,बेलचा,कुल्हाणी लेकर प्रवास स्थल पर सुबह सात बजे पहुचे और ग्यारह बजे तक खंडहर बन चुके विवेकानन्द प्रवास स्थल को साफ करने का प्रयास किया।
बता दे स्वामी विवेकानंद इलाज के लिये मृत्यु से पांच महीने बनारस आये,एक महीना अर्दली बाजार वाराणसी स्थित गोपाल लाल विला मे प्रवास किये,वर्तमान मे यह भवन खंडहर मे तब्दील हो गया है,इस जगह पर वर्तमान मे एल टी कालेज है,अधिवक्ताओ की मांग रही है कि कि इस जगह पर स्वामी विवेकानन्द का भव्य स्मारक बनाया जाय।
परिसर 23.6एकङ मे फैला हुआ है ,कभी यहां फुलो और फलो का बहुत ही सुंदर बगीचा था,अब पुरे भवन पर जंगली पेङो पौधो जानवरो का कब्जा है।इस जगह पर विवेकानन्द गार्डेन बनाने की भी माग भी अधिवक्ताओ ने रखी है।