सिंगरौली।। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देशन में तथा रक्षित निरीक्षक सिंगरौली के नेतृत्व में 06 पोकलेन,2 jcb,तथा करीब 25 ट्रक जप्त किए।
गए गांव हिर्रवाह मे पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का बल भेजकर कार्यवाही को अंजाम दिया गया इस कार्यवाही में सीएसपी विंध्य नगर तथा थाना प्रभारी बैढ़न का भी योगदान रहा।
पूरी कार्रवाई करने के बाद तथा जप्त कर ,आगे की कार्यवाही के लिए माइनिंग अधिकारी को हैंड ओवर किया गया।