सिंगरौली।। कलेक्टर अनुराग चौधरी के समय सीमा बैठक के दौरान यह बात संज्ञान में लाई गई कि जिलें में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पटवारियों का वेतन आहरण नही हुआ है। जिस पर उनके द्वारा राजस्व अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही जिला कोषालय अधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पटवारियों का जब तक वेतन आहरण नही होता तब तक मेरे भी वेतन का भुगतान रोक दिया जाय। आगे उन्होनें ने यह भी निर्देश दिया है कि अगले माह जिलाधिकारियों का वेतन आहरण तभी किया जाय जब उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले कर्मचारियों का वेतन भुगतान हो जाये। उन्होनें ने कहा कि यह बड़े खेद की बात है कि बड़े अधिकारियों का वेतन भुगतान समय पर हो जाता है जबकि उन्ही के कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों का वेतन भुगतान समय पर नही होता। साथ ही उन्होने ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि आपके अधीन जो कर्मचारी कार्य कर रहे है उनके वेतन भुगतान संबंधी जो भी समस्या आ रही है। उनको दूर कर अगले समय सीमा बैठक के दौरान मुझे सूचित किया जाय।