![]() |
विनोद सिंह |
मोरवा थाना पुलिस कर रही हैं जांच जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कोई नहीं बचेंगे चाहे कोई भी अपराधी हो,होगी कार्यवाई।
निगाही परियोजना के बैरियल से कल शाम परियोजना के अंदर कोयला लेने गए ट्रेलर क्रमांक UP 64.AT 0035 से हो गया कोयला चोरी।परियोजना के सिक्योरिटी बैरियल पर चल रहा है धांधली का खेल।
चोरी की बात सामने आने पर जब हमारी उर्जान्चाल टाइगर की टीम के द्वारा निगाही परियोजना के सिक्योरिटी अधिकारी श्रीकांत से जानकारी चाही गई तो उन्होंने जानकारी देने से साफ मना कर दिया।
यही नहीं मीडिया टीम को देखकर परियोजना के सिक्योरिटी बैरियल पर बने ऑफिस के सभी दरवाजे और खिडकियों को मौजूद सिक्योर्टी कर्मियों ने ऐसे बंद कर लिए, मानो मीडिया ने उनके गुनाह को देख लिया हो।
यही नहीं मीडिया टीम को देखकर परियोजना के सिक्योरिटी बैरियल पर बने ऑफिस के सभी दरवाजे और खिडकियों को मौजूद सिक्योर्टी कर्मियों ने ऐसे बंद कर लिए, मानो मीडिया ने उनके गुनाह को देख लिया हो।