उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 जनवरी 2019 को एक ट्वीट किया था। ट्वीट मे उन्होने कहा कि,मार्च में मेरे कार्यकाल को दो साल हो जाएंगे और दो साल से उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है।उन्होने इस बात को एक मीडिया संस्थान को दिये अपने इंटरव्यू मे भी कहा था।
मार्च में मेरे शासनकाल के दो वर्ष पूरे होंगे। मेरे अब तक के शासन में, कोई दंगा नहीं हुआ है।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 3, 2019
योगी जी,आपकी ट्वीट और मोदी सरकार के मंत्री द्वारा दिए आंकड़े मेल नहीं खाते,इस सवाल के जवाब में भी आपको ट्वीट करना चाहिए?
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर द्वारा 11 दिसंबर 2018 को एक सवाल के जवाब मे उन्होने लोकसभा मे कहा कि देश भर के अलग-अलग राज्यों मे कुल 822 सांप्रदायिक दंगे हुए। जिसमे से अकेले उत्तर प्रदेश मे 195 सांप्रदायिक दंगे हुए। जिसमे 44 लोग मारे गए और 542 लोग घायल हुए।