अंकुर पटेल (विशेष संवाददाता)हरिश्चन्द्र महाविद्यालय, वाराणसी की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन बावन बीघा परिसर मे आज विधिवत उद्घघाटन के साथ हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ ब्रजभूषण सिंह (पूर्व विभागाध्यक्ष प्राणी विज्ञान , हरिश्चन्द्र महाविद्यालय वाराणसी) ने इस अवसर पर स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना को सेवा का बेहतर माध्यम बताया। डॉ पंकज कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना को धर्म एवं पंथ निरपेक्ष बताते हुए सबको समान अवसर प्रदान करने का माध्यम बताया।
डॉ विजय कुमार राय ने स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर सभी इकाईयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह,डॉ शुभ्रा सिंह एवं डॉ धीरज कुमार सिंह तथा चयनित गांव के ग्राम प्रधान संतोष कुमार सिंह एवं गणेश प्रसाद कन्नौजिया उपस्थित रहे और अपने अपने विचारो को छात्र छात्राओ के बीच रख मन से सेवा करने की प्रेणना दी ।